महिंद्रा ने लांच की धमाकेदार एक्स यू वी 400 जानिए कितनी है उसकी कीमत और क्या है फीचर्स

महिन्द्रा एक्सयूवी 4OO

भारत की अग्रणी कार निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड अब इलेक्ट्रिक कार के क्षेत्र में अपना पांव जमाने के लिए तैयार है जैसा कि आप सभी को पता है की महिंद्रा कंपनी ने बोलेरो, बोलेरो निओ, स्कार्पियो क्लासिक, स्कार्पियो - एन, एक्स यू वी 300, एक्स यू वी 700 और हाल हीं में बहुत छाई रही एक नई कार जिसका बहुत हीं चर्चित नाम हैं महिंद्रा थार. इसी क्रम में एक नई नई कर एक्स यू वी 400 नई तकनीक और बेहतर फीचर्स के साथ बाजार में तहलका मचाने को तैयार है देखते हैं एक नजर में-

XUV400


खास जानकारी

मॉडल: महिन्द्रा एक्सयूवी400

श्रेणी: 375 कि.मी. केवल-बैटरी

व्हील साइज़: 16″ व्यास, 6″ चौड़ाई

सामान की मात्रा: 378 ली.

आयाम: 4,200 मि.मी. लंबाई x 1,821 मि.मी. चौड़ाई

दरवाज़ों की संख्या: 5

इंजन: विद्युत

अश्वशक्ति: 110 kW

XUV4OO

चार्जिंग

XUV400 EV फुल चार्ज में 456 किमी चलती है और फुल चार्ज में 6H 30 Min-AC-7.2 kW (0-100%) का समय लेती है। इलेक्ट्रिक मोटर 147.51bhp की पावर और 310Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

XUV4OO

कीमत

महिंद्रा XUV400 EV की कीमत रुपये  15.49 लाख से शुरू होती है।और टॉप मॉडल की कीमत 19.39 लाख रुपये तक जाती है। यह 375 से 456 किमी के बीच बैटरी रेंज के साथ 9 वेरिएंट पेश करता है।

अन्य खास जानकारियाँ

इलेक्ट्रिक कारों में दिलचस्पी लेने वाले लोगों में इसके प्रति उत्सुकता जाग गई है ! और अब आखिरकार एक नए नाम एक्सयूवी400 के साथ ये सामने आ गई है। दो साल के लंबे इंतजार के बाद ये शोकेस तो कर दी गई है, मगर इंतजार अभी खत्म नहीं हुआ है। बता दें कि नई महिंद्रा एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक कार को जनवरी 2023 में लाॅन्च किया जाएगा और उसी महीने के आखिर तक कस्टमर्स को इनकी डिलीवरी मिलना शुरू होगी। ऐसे में लोगों के पास अभी काफी समय है ये जानने के लिए कि आखिर उनको इस इलेक्ट्रिक कार पर पैसा खर्च करना चाहिए या नहीं। हम इस रिव्यू के जरिए आपको ये फैसला लेने में मदद कर रहे हैं। ऑन पेपर्स महिंद्रा एक्सयूवी400 को लेकर दावा किया गया है कि अपने छोटे बैट्री पैक के बावजूद ये नेक्सन ईवी मैक्स से ज्यादा रेंज देगी। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ